IRCTC Se Aadhar Link Kaise Kare Online 2025
IRCTC Se Aadhar Link Kaise Kare Online 2025: अगर आप भी ट्रेन से सफर करते है तो जान लें की आपको अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक करवाना होगा, इसको लेकर 1 अक्टूबर से नया नियम लागू कर दिया जायेगा इसमें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से ट्रेन टिकट खरीद सकते है, पर इससे पहले क्या आप ये जानते है की 1 अक्टूबर 2025 से यानी दो दिन बाद ट्रेन टिकट बुकिंग को लेकर एक नियम लागू किया जा रहा है, लेकिन अगर आप ट्रेन से सफर करते है तो आपके लिए ये नियम जानना जरुरी हो जाता है वरना आपको ट्रेन टिकट मिलने में दिक्कत हो सकती है अगली स्लाइड्स में आप इस नए नियम के बारे में जान सकते है !
IRCTC New Rule
- पहला नया नियम : दरअसल ट्रेन टिकट बुक करने को लेकर 1 अक्टूबर 2025 से ये नियम लागू हो रहा है की ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग खुलने के पहले 15 मिनट में सिर्फ वे ही लोग ट्रेन टिकट बुक कर पायेगे जो आधार प्रमाणित है, यानि जिन लोगो का आधार कार्ड उनके IRCTC अकाउंट से लिंक है, हालांकि भारतीय रेलवे के डिजिटल PRS काउंटर के जरिये सामान्य आरक्षित टिकटों की बुकिंग में कोई बदलाव नहीं होगा ये पहले की तरह चलते रहेगे !
- इसका दूसरा नया नियम : भारतीय रेलवे अपनी नॉर्मल ट्रेन बुकिंग 2 महीने पहले खोलता है यानी अगर आपको 1 मार्च की टिकट बुक करनी है, तो बुकिंग 1 जनवरी से खुल जाती है, वहीं सामान्य टिकटों के लिए एडवांस बुकिंग रोजाना आधी रात को 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होकर अगली रात को 11 बजकर 45 मिनट तक चलती है, ऐसे में 1 अक्तूबर 2025 से अगर कोई भी जनरल, एसी, नॉन एसी आदि टिकट की बुकिंग खुलने के पहले 15 मिनट सिर्फ वे ही लोग ट्रेन टिकट बुक पाएंगे जिनका आधार वेरिफिकेशन पूरा हो रखा है, इसके अलावा कोई और इस दौरान ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक नहीं करवा पाएगा आईआरसीटीसी की एप और वेबसाइट दोनों पर ये नियम लागू होगा !
IRCTC Aadhar Authentication होगा जरुरी 2025
अगर आप भी जानना चाहते है की IRCTC से टिकट बुकिंग के लिए आधार ऑथेंटिकेशन जरुरी है, तो हाँ अब 1 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन जनरल टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनट में आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य है जबकि 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुक करने के लिए भी यह भी हो गया था !
Aadhar ऑथेंटिकेशन क्यों है जरुरी
- सच्चे यात्रियों को प्राथमिकता : यह सुनिश्चित करने के लिए है की टिकट केवल वास्तविक यात्रियों को ही मिले !
- पारदर्शी और सुरक्षित बुकिंग : इससे टिकट बुकिंग प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनेगी !
- फर्जी बुकिंग और बांट्स पर रोक : यह फर्जी बुकिंग और बाट्स के जरिए टिकट निकालने की समस्या को खतम करने में मदद करेगा !
IRCTC के क्या नियम ?
- 1 अक्टूबर 2025 से : ऑनलाइन जनरल आरक्षित टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनट के दौरान आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा , इस अवधि में केवल आधार से लिंक यूजर ही टिकट बुक कर पायेगे !
- 15 जुलाई 2025 से : तत्काल टिकट बुक करने के लिए भी आधार बेस्ड OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है जिसके बाद टिकट तभी मिलेगा जब OTP दर्ज किया जायेगा !
अब आपको क्या करना है ?
- आप अपने IRCTC अकाउंट को आधार नंबर से लिंक कर ले !
- अगर आधार लिंक नहीं है तो टिकट बुकिंग में शुरुवाती 15 मिनट में आप टिकट नहीं बुक कर पाएंगे !
- अगर आपका आधार किसी एक्टिव मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो आप जल्द से जल्द अपने किसी नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर मोबाइल नंबर अपडेट करवाए !
आधार कार्ड को IRCTC से कैसे लिंक करे
- सबसे पहले आपको अपने आईआरसीटीसी पोर्टल पर जाकर लॉग इन करना होगा !
- अब यहाँ लॉग इन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड से साइन कर सकते है इसके बाद में आप अपने IRCTC अकाउंट में पहुच जायेगे !
- My Account आप्शन पर क्लिक करे और फिर My Profile चुने !
- लिस्ट में से आधार KYC आप्शन सेलेक्ट करे !
- अब बॉक्स में अपना 12 अंको आधार नंबर डालें और स्क्रीन पर दिए गए Consent बॉक्स को टिक करेगे ऐसा करने से IRCTC UIDAI के जरिये आपकी पहचान वेरीफाई करेगा !
- इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा !
- अब OTP बॉक्स में डालकर confirm पर क्लिक करेगे !
- जैसे ही आपको आपकी सभी डिटेल्स वेरीफाई हो जाएगी आपका KYC इन्फो स्क्रीन पर दिख जायेगा !
- Authenticate User में जाएं और चेक करें कि आपका आधार वेरिफाइड है या नहीं !
आईआरसीटीसी में भविष्य के बदलाव
Conclusion: IRCTC के Tatkal टिकट बुकिंग के नए नियम और टाइमिंग यात्रियों को अधिक पारदर्शिता और आसानी से टिकट दिलाने के उद्देश्य से बनाए गए हैं, सुबह 10 बजे AC क्लास और 11 बजे Sleeper क्लास की बुकिंग शुरू होगी, Aadhaar आधारित OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा, और एजेंट्स को शुरुआती आधे घंटे तक रोक दिया गया है, यदि आप इन स्टेप्स और टिप्स का पालन करते हैं तो आपके कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाएगी !

Post a Comment